दून और मसूरी भी पूरी तरह तैयार क्रिसमस मनाने को : जाने पूरी खबर|

दून और मसूरी भी पूरी तरह तैयार क्रिसमस मनाने को : जाने पूरी खबर|

उत्तराखंड में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है। क्रिसमस मनाने को दून और मसूरी भी पूरी तरह तैयार हैं। बाजारों में त्योहार की रौनक साफ दिख रही है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी को उमड़ रहे हैं। दून समेत मसूरी के सभी चर्च रंगीन लाइटों से सज चुके हैं। क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा की तैयारी की जा रही है।

दून में दुकानों पर सजावटी सामान, क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज की ड्रेस, मुखौटे, स्टार, विंड चैम, झालर, फेयरी, मदर मैरी और यीशु की प्रतिमा आदि गिफ्ट सजाए गए हैं। शुक्रवार को खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। घरों को सजाने और एक दूसरे को उपहार देने के लिए दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। लाल और सफेद रंग की सांता की ड्रेस की कीमत 300 से 1500 रुपये तक है।

उत्तराखण्ड All Recent Posts देश मनोरंजन/लाइफस्टाइल