व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नई सुविधा , Delete for Everyone फीचर में किया कुछ ये बदलाव

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नई सुविधा , Delete for Everyone फीचर में किया कुछ ये बदलाव

देश में स्मार्टफोन रखने वाले अधिकांश लोग आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं । इस बीच यूजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस  चैटिंग एप में कई बदलाव होते रहे हैं । ऐसे में ही एक बदलाव फिर से इस एप में हुआ है । असल में अब,व्हाट्सएप का ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ (Delete for Everyone) फीचर में कुछ बदलाव है । कहा जा रहा है कि इस फीचर में एक बड़ा बदलाव जल्द यूजर्स के सामने आएगा ।

असल में वॉट्सएप के अगर आप कोई संदेश किसी दूसरे शख्स या ग्रुप में गलती से भेज देते हैं तो इस संदेश को हटाने के लिए आपके पास एक फीचर है Delete for Everyone , बता दें कि जब वॉट्सएप ने इस फीचर को जारी किया था तब आप केवल मैसेज भेजने के आठ मिनट के अंदर सभी के लिए उस मैसेज को डिलीट कर सकते थे । फिर कुछ समय में इस टाइम को बढ़ाकर एक घंटा कर दिया गया है ।

लेकिन अब खबर है कि वॉट्सएप अपने डिलीट फॉर एव्रीवन फीचर में एक नया बदलाव लाने जा रहा है । इसका टेस्ट रन जारी है । डिलीट फॉर एव्रीवन फीचर में अब मैसेज को डिलीट करने के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं होगी, आप अपने मैसेज को दूसरों के लिए मैसेज भेजने के कितने भी समय बाद डिलीट कर पाएंगे । WABetaInfo की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वॉट्सएप के बीटा वर्जन 2.21.21.1 में उस मैसेज पर भी डिलीट फॉर एव्रीवन का ऑप्शन दिया गया है जो तीन महीने पुराना है।

हालांकि अभी इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है , इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यूजर्स को यह फीचर कब तक मिलेगा ।

उत्तराखण्ड देश विदेश