सहालग शुरू हो गए हैं। ऐसे में बाजार में भी रौनक दिखने लगी है। विशेषकर ज्वेलरी शॉप पर ज्वेलरी बनाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। रविवार को हल्द्वानी में सोने का भाव 49,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। शनिवार के मुकाबले सोने के दाम में 210 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। खरमास का समापन उत्तरायणी के साथ 14 जनवरी को हो गया था।बड़े लग्न की शुरुआत 22 जनवरी से हुई है। इस समय साला की वजह से ज्वेलरी बाजार में थोड़ा रौनक देखने को मिली है। ग्राहक दुल्हन के लिए ज्वेलरी की डिमांड देने पहुंच रहे हैं। ज्वेलरी कारोबारी घनश्याम रस्तोगी ने बताया कि बाजार पिछले माह की अपेक्षा अच्छा काम है। नए साल अगले दो तीन माह बाजार में तेजी रहने की संभावना है। कपड़ा और बर्तन में भी रौनक लौटने लगी है। कारोबारी अच्छा व्यापार होने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
मकर संक्रांति से 14 जनवरी को मांगलिक कामों की शुरुआत हो गई थी। स्थानीय पंचांगों में विवाह मुहूर्त की शुरुआत 22 जनवरी से हुई। श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि इस बार शादियों के लिए मई में सबसे ज्यादा 14 मुहूर्त होंगे। 2022 में वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया व देवउठनी अबूझ मुहूर्त को मिलाकर शादियों के लिए 48 श्रेष्ठ मुहूर्त रहेेंगे। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग डरे हुए हैं।