राज्य के 38 केन्द्रों में 16638 अभ्यर्थियों ने दी उत्तराखंड पात्रता परीक्षा

राज्य के 38 केन्द्रों में 16638 अभ्यर्थियों ने दी उत्तराखंड पात्रता परीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (यू-सेट) की परीक्षा रविवार को सफलतापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान 38 केंद्रों में 18 हजार 913 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 16 हजार 638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दो हजार 275 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी, साथ ही सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम रहे।

यू-सेट के सदस्य सचिव कुमाऊं विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि प्रदेश के 16 शहरों में पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। करीब छह वर्ष बाद हुई परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा में करियर बनाने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। प्रो. बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा में 1028, बागेश्वर में 486, चंपावत में 398, देहरादून में 4499, गोपेश्वर में 606, हल्द्वानी में 3919, हरिद्वार में 1311, कोटद्वार में 553, नैनीताल में 647, पंतनगर में 1025, पिथौरागढ़ में 990, रुड़की में 1313, रुद्रप्रयाग में 337, श्रीनगर गढ़वाल में 699, टिहरी गढ़वाल में 244, उत्तरकाशी में 858 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सभी केंद्रों पर विशेष टीमें गठित की गई थी। बताया मेरिट के आधार पर परिणाम घोषित होंगे। रिक्त सीटों के सापेक्ष ही फाइनल मेरिट जारी की जाएगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड