प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय

उत्तराखंड में भाजपा ने अपने चुनाव अभियान को धार देनी शुरू कर दी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वह आज हरिद्वार, आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को पौड़ी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे।विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा रविवार से पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इस क्रम में पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम अब फाइनल कर दिए गए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार सात फरवरी से संसदीय सीटवार होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रत्येक स्थान पर एक हजार लोग उपस्थित रहेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  भी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं।वे आज तीन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे। वे सबसे पहले बागेश्वर में बाबा बागनाथ के दर्शन करेंगे और फिर इसके बाद ही वह बागेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर में उनका पिथौरागढ़ और शाम को देहरादून कैंट में चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। देर शाम को वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

All Recent Posts उत्तराखण्ड राजनीति