देहरादून। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने प्रदेश में विभिन्न जेलों में बंद 23 कैदी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। यह हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जेल में बंद कैदियों के आचरण व्यवहार में सुधार को देखते हुए यह निर्णय लिया जाता है। जो एक प्रथा है जिसका इस वर्ष भी उत्तराखंड में पालन किया गया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इन कैदियों की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है।
देश इस समय आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जेल से रिहा होने वाले 23 कैदियों के लिए भी 15 अगस्त का दिन किसी बड़े दिन से कम नहीं है।