एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के 3 कैडेट्स राजपथ में गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगें 

एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के 3 कैडेट्स राजपथ में गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगें 

राजकुमार केसरवानी/हल्द्वानी। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी, 78/UK एनसीसी बटालियन, हल्द्वानी के 3 कैडेट्स  कैप्टन रितिक साहू, कैडेट् सोनू आगरी एवं कैडेट् मानसी मेहता गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्तमान समय में हमारे देश में एनसीसी की 17 डायरेक्टरेट या निदेशालय कार्यरत हैं। देश में लगभग 13 लाख एनसीसी कैडेट्स नामांकित हैं, हर डायरेक्टरेट में से लगभग 100 विद्यार्थियों का चयन राजपथ में प्रतिभाग करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार लगभग 1500 से 1700 एनसीसी कैडेट्स का चयन राजपथ एवं गणतंत्र दिवस से जुड़ी अन्य प्रतियोगिताओं के लिए किया जाता है।

गणतंत्र दिवस में प्रतिभाग करने पर इन कैडेट्स को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री एवं सेना की तीनों प्रमुखों से मिलने का भी मौका मिलता है। हर एक एनसीसी कैडेट्स का यह सपना होता है कि वह राजपथ की परेड में सम्मिलित हो। छात्रों को बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 78 एनसीसी यूके बटालियन एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के एo एनo ओo (एनसीसी अधिकारी) लेफ्टिनेंट डॉ विनय चंद्र जोशी, डॉ बीआर पंत , Dr.अमित सचदेवा, डॉ ज्योति, डॉ महेश कुमार, एवं समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया है। एवं एनसीसी कैडेट्स की भूरी भूरी प्रशंसा की।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड