राज्य में कोरोना के 3005 नए मरीज मिले, देहरादून में सर्वाधिक 1224  मरीज मिले

राज्य में कोरोना के 3005 नए मरीज मिले, देहरादून में सर्वाधिक 1224 मरीज मिले

देहरादून।  देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में राज्य में 3005 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि दो की मौत हो गई है और  977 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 9936 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में  आज सबसे ज्यादा 1224 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी गढ़वाल में 106, टिहरी में 47, चमोली में 71, रुद्रप्रयाग में 20, चंपावत में 35, पिथौरागढ़ में 44, उधम सिंह नगर में 399, उत्तरकाशी में 40, अल्मोड़ा में 103 और बागेश्वर में 59 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है और जिस तरह देश और प्रदेश में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं आने वाले दिनों में स्थितियां काफी भयावह हो सकती हैं। बढ़ते मामलों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है।

Latest News उत्तराखण्ड