पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की कार्रवाई में अब तक 39 लोगों को किया गिरफ्तार

पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की कार्रवाई में अब तक 39 लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण मामले में एसटीएफ ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं एसटीएफ ने ‌‌अब तक 39 लोगों को दबोच चुकी है।

एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में ऊधमसिंहनगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र लीक कराया था। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा आयोग की सचिवालय रक्षक परीक्षा मामले में एसटीएफ़ की जाँच तेज हो गई है।  इस क्रम में अभियुक्त विकास निवासी अलहपुर एवं अभियुक्त संजीव चौहान (पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का साला) निवासी टांडा जनपद मुरादाबाद को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में भी एसटीएफ द्वारा 4 अभियुक्त क्रमश: जयजीत, कुलवीर, मनोज जोशी (पीआरडी), मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) को भी पुलिस रिमांड में लिया है और इनके खिलाफ मुकदमे से संबंधित सबूत जुटाए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड