जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया, क्षेत्र के लोगों द्वारा 46 शिकायतें दर्ज कराई

जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया, क्षेत्र के लोगों द्वारा 46 शिकायतें दर्ज कराई

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में गजा तहसील के राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में तहसील दिवस आयोजित किया गया है।  जिसमें क्षेत्र के लोगों द्वारा 46 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। रतन सिंह रावत महामंत्री भाजपा गजा मंडल ने बिरोगी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन चम्बा द्वारा अनियमितता बरतने तथा बाल विकास विभाग चम्बा का प्रकरण प्रस्तुत किया।

वहीं बिरोगी ग्राम के भगवती प्रसाद ने सड़क व पेयजल योजना का मुद्दा रखा, माणदा की प्रधान श्रीमति रेनू खाती ने माणदा के तोली नामे तोक में सड़क का निर्माण करने व घंटाकरण मंदिर ठांक डांडा में बिजली की लाइन का मामला रखा। प्रधान खांड राजेन्द्र सिंह सजवाण ने सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त का मामला रखा। श्रीमति शीला देवी ग्राम कठूड ने उपनल के माध्यम से रोजगार दिये जाने का प्रकरण दर्ज किया। उम्मेद सिंह ने बडधार कुलपी सेरा, पयालगांव सड़क सड़क डामरीकरण किये जाने व गड्ढा भरान का मामला दर्ज किया। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें पेयजल निगम, शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग, खाद्यान्न, समाज कल्याण, बन विभाग, विद्युत, पावर ग्रिड, राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान,सैनिक कल्याण, पीएमजीएसवाई विकास खंड विभाग से संबंधित रही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नई टिहरी, उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग नरेन्द्र नगर अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी नई टिहरी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी, खाद्यान्न निरीक्षक ऋतु खंडूरी, विकास खंड अधिकारी चम्बा , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा, उद्यान रक्षा सचल दल गजा कु.सुषमा चौहान आदि उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड