उत्तराखंड में एलटी समेत आठ भर्ती परीक्षाओं पर आयोग का अहम फैसला आज

उत्तराखंड में एलटी समेत आठ भर्ती परीक्षाओं पर आयोग का अहम फैसला आज

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को एलटी समेत आठ भर्ती परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट मिल गई है। वहीं इन परीक्षाओं पर आयोग ने आज मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है। जिसके बाद ही इन आठ भर्ती परीक्षाओं पर आयोग बड़ा फैसला ले सकता है।

बता दें कि जुलाई में स्नातकस्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद से ही आयोग की अन्य परीक्षाओं पर भी संदेह खड़ा हो गया था। वहीं इन सभी भर्ती परीक्षाएं कराने में विवादित कंपनी आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन (RMS TechnoSolution) की अहम भूमिका रही थी।

आयोग ने संदेह के चलते आठ ऐसी भर्ती परीक्षाओं पर जांच बैठा दी थी, जिनमें एग्जाम तो कराए जा चुके थे, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। इसके लिए रिटायर्ड नौकरशाह एसएस रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी।

इस टीम ने सोमवार को आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया को जांच रिपोर्ट सौंप दी। सूत्रों के अनुसार, जांच टीम को उक्त आठ परीक्षाओं के ज्यादातर मामलों में नकल या पेपर आउट के बहुत पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। लेकिन जांच टीम ने नकल के मामलों में कोर्ट से आए पुराने फैसलों को भी अपनी रिपोर्ट के साथ पेश किया है। आयोग अध्यक्ष मर्तोलिया ने बताया कि आज मंगलवार को इन परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।

इन भर्तियों पर आज होगा बड़ फैसला

* एलटी भर्ती – 1431 पद

* उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक – 600 पद

* कनिष्ठ सहायक – 700 पद

* पुलिस रैंकर्स भर्ती – 250 पद

* वाहन चालक भर्ती – 164 पद

* कर्मशाला अनुदेशक – 157 पद

* मत्स्य निरीक्षक भर्ती – 26 पद

* मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती – 272 पद

Latest News