बड़ी खबर: वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बड़ी खबर: वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की एक बार फिर मुसीबत बढ़ने वाली है। उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित वि‌भिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जिला पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमा बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की ओर से लिखाया गया है, इसकी विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है क‌ि जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी।
बताते चलें कि बीती दो जनवरी को उत्तराखंड शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी।शासन ने एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय अनियमितताओं सरकारी धन के गबन के आरोप लगे थे।

बिजल्वाण पर विकास कार्यों में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप है, अध्यक्ष के खिलाफ एसआईटी जांच की गई थी। नवंबर 2022 में एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद शासन से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड