ब्रेकिंग: आठ जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी परीक्षा का पेपर हुआ था लीक, एसटीएफ ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग: आठ जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी परीक्षा का पेपर हुआ था लीक, एसटीएफ ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून। भ्रष्टाचार की जड़ें उत्तराखंड में इतनी जमी हुई है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। यूकेएसएसएससी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच पूरी भी नहीं हुई कि एक नया मामला और आया है।

4 दिन पूर्व यानी आठ जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसकी पुष्टि हो गई है। यह बात एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसकों लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचारियों के हौसले कितने बुलंद हैं।

UKPSC ने परीक्षा का आयोजन कराया था। हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा था। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया था।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड