बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के जरिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को किया जागृत: महापौर

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के जरिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को किया जागृत: महापौर

* कन्या भ्रूण हत्या बेहद चिंतनीय: अनिता ममगाई

ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज करोड़ों देशवासियों को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है। देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर देशवासियों को गौरवांवित करने का काम कर रही हैं।

उक्त विचार महापौर ने मंगलवार की दोपहर पीसीपीएनडीटी
एवं आईएमए द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली को रवाना करते हुए व्यक्त किए। नगर निगम प्रांगण में रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले उन्होंने बेटियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां देश का गौरव बनी हुई हैं। लड़ाकू विमान उड़ाने के साथ देश की बेटियों को  गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई करते देख हर देशवासी का सिर फक्र से ऊंचा हो जाता है।

इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंगानुपात को लेकर भी महापौर ने चिंता जताई। कहा कि, अभी भी इस पर ओर सख्ती से रोक लगाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब बेटियों की हत्या भ्रूण में ही कर दी जायेगी तो कैसे लिंगानुपात खत्म होगा।जोकि एक विकराल समस्या बनता जा रहा है। इस दौरान डॉ मनोज उप्रेती (cmo), महंत लोकेश दास जी महाराज, पार्षद विजय बडोनी, डाँ. विनिता पुरी, डाँ. विनोद पुरी, डाँ. बी एम सोनी, डाँ. राजेश अग्रवाल, डाँ. हरिओम प्रसाद, डाँ. एस डी उनियाल, डाँ. रितु प्रसाद, डाँ. डी पी रतूड़ी,डाँ. इंदु भारद्वाज, डा सिद्वांत, डा नवीन गोयल, डाँ. सोनम सक्सेना, डा प्रियंका गोयल, डाँ. एन बी श्रीवास्तव, डाँ. सीमा सक्सेना, डाँ. राजेंद्र गर्ग, डॉक्टर सावित्री उनियाल, नीरजा गोयल आदि मोजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड