एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं को महापौर ने किया सम्मानित

एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं को महापौर ने किया सम्मानित

* ओलंपिक में भी एक दिन तीर्थ नगरी के खिलाड़ी करेगें नाम रोशन: अनिता ममगाई 

ऋषिकेश। काठमांडू में आयोजित एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखंड की देवभूमि के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  2 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया।

शुक्रवार की दोफहर नगर निगम  में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में महापौर ने टीम के कोच वीके सिंह को भी बधाई देते हुए कहा कि टीम के किसी भी खिलाड़ी के आगे बढ़ने में सही मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सर्मथन के साथ  प्रशिक्षक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सहासिक खेलों में तीर्थ नगरी के खिलाड़ी जिस प्रकार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वो दिन दूर नही जब ओलम्पिक में भी ये खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरकर देश का मान बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी के टेलेंटेड खिलाड़ियों को आगे बड़ाने में हर संभव सहयोग किया जायेगा। टीम के कोच वीके सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से 12 फरवरी को काठमांडू नेपाल में एशियन मार्शल आर्ट का आयोजन हुआ था जिसमें भारत की टीम ने भी हिस्सा लिया इसमें भारत की टीम ने 17 पदक हासिल किए, जिसमें अकेले उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते। उन्होंने बताया अंश रमोला गोल्ड मेडल, विजय सिंह 1 गोल्ड  व 1 सिल्वर मेडल जीतने मेें कामयाब रहे। जबकि शौर्य नौटियाल, खुशी एवं कविराज सिंह  ने सिल्वर मेडल जीतकर चैम्पियनशिप में अपनी चमक बिखेरी।

कार्यक्रम में रामरतन रतूड़ी, पार्षद विजय बडोनी, गौरव कैंथोला
(मंडल महामंत्री भाजपा ) जॉनी लांबा आदि मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड