उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटके, लोग अपने घरों से निकले बाहर

उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटके, लोग अपने घरों से निकले बाहर

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में आज सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भूकंप सुबह करीब 4:49 बजे आया, भूकंप के झटकों से लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा में पिछले हफ्ते भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पिछले शुक्रवार सुबह 5:01 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका गहराई केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी अंदर था।
इससे पहले 13 फरवरी को सिक्किम राज्य में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सिक्किम के युकसोम में सुबह सवा चार बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। इससे पहले 11 फरवरी को गुजरात का सूरत भी दहल उठा था, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड