साल 2017 की मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं रावत इन दिनों लैंसडौन विधानसभा सीट को लेकर चर्चा में हैं। विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर अनुकृति कहती हैं, मुझे तो चुनाव लड़ना ही है, अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी मुझे टिकट देती है।’ अनुकृति ने साफ कर दिया है कि उन्होंने लैंसडौन विधानसभा सीट से टिकट को लेकर भाजपा के साथ ही कांग्रेस के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भाजपा से लैंसडौन सीट पर टिकट के लिए दावेदारी की है। अनुकृति का कहना है कि वह सौ प्रतिशत लैंसडौन से ही चुनाव लड़ेंगी। लैंसडौन की जनता भी चाहती है कि वहां से चुनाव लडूं। लैंसडौन की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। बकौल अनुकृति, यदि दोनों प्रमुख पार्टियों का सर्वे देखें तो मैं लैंसडौन से जिताऊ प्रत्याशी हूं। अब देखना यह होगा कि कौन सी पार्टी मेरी काबिलियत का इस्तेमाल करती है।
अनुकृति ने कहा कि मैं जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ूंगी, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी और अपनी विधानसभा का नाम रोशन करूंगी। मुझे जब भी मौका मिला मैने लैंसडौन का नाम रोशन करने का प्रयास किया। अनुकृति आगे कहती हैं कि मुझे दुख है कि आज भी लैंसडौन की जनता कनेक्टिविटी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं झेल रही है। लैंसडौन की बेटी होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं अपने घर अपने परिवार के लिए कुछ करूं।