भाजपा नेता ने की उत्तराखंड जल संस्थान से अपील, होली पर न हो पानी की कमी

भाजपा नेता ने की उत्तराखंड जल संस्थान से अपील, होली पर न हो पानी की कमी

देहरादून। भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक एडवोकेट एनके गुसाईं ने उत्तराखंड जल संस्थान से की है कि होली के दिन होली के रंगों से सराबौर लोगों को अपने शरीर व कपड़ो की साफ सफाई करने हेतु सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए इस दिन पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

जल संस्थान को होली के दिन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर लेनी चाहिए। गुसाईं ने कहा कि अभी गर्मियां शुरू ही हुई हैं लेकिन अभी से प्रदेश के कई जगहों से आम जनता को पानी की कमी होने लगी है। मौसम के जानकारों के अनुसार इस बार गर्मी भी कुछ ज्यादा पडने की संभावना बताई जा रही है।
उन्होंने अपील की कि उत्तराखण्ड जल संस्थान अपनी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करे, ताकि लोगों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।
गुसाईं ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए संस्थान को पानी के टैंकरों से भी सप्लाई करनी चाहिए, इस हेतु जल संस्थान को राज्य सरकार के अतिरिक्त किन्हीं सक्षम व्यक्तियों तथा प्रदेश भर में कार्यरत अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी लेनी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड