दून विनर /देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय हाईकमान ने उनको कई पदों पर अहम जिम्मेदारी दी हैं ऐसे में वह पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनाव लड़ा ना चाह रहे हैं और उनकी मंशा है कि वह विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर जीत दिलाएं।
वही त्रिवेंद्र सिंह रावत के पत्र लिखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा से हटाए गए हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होंगे। ऐसे में कांग्रेस उन्हें डोईवाला से लड़ा सकती है। हरक सिंह रावत बीजेपी से पहले ही तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बीजेपी हाईकमान को जिन 4 सीटों पर टिकट मांग रहे थे उनमें डोईवाला सीट भी थी।
ऐसे में माना जा रहा है कि डोईवाला विधानसभा सीट त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भितरघात राजनीतिक नुकसान होने की प्रबल संभावनाएं के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है।