देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आलम ये है कि एक दिन में राज्य में 4759 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई है। और 2712 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 28907 तक पहुंच गए हैं। देहरादून जिले की बात करें तो यहां एक दिन मे कोरोना के केस 1800 के पार मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 1802 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी गढ़वाल में 259, टिहरी में 108, चमोली में 243, रुद्रप्रयाग में 159, चंपावत में 112, पिथौरागढ़ में 176, उधम सिंह नगर में 395, उत्तरकाशी में 70, अल्मोड़ा में 143 और बागेश्वर में 120 मामले सामने आए हैं।