हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
मुख्य परीक्षा में कुल 628 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, कर अधिकारी और खांडसारी निरीक्षक के पदों पर 507 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। यह परीक्षा 28 अगस्त 2022 को कराई गई थी।
वहीं ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के पदों पर 121 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के लिए जुलाई माह में इंटरव्यू प्रस्तावित किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स संबंधी सूचना अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।