ब्रेकिंग: धामी सरकार में शासन ने इन 21आईएएस अफसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी

ब्रेकिंग: धामी सरकार में शासन ने इन 21आईएएस अफसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। शासन से बड़ी खबर है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में विकास योजना को और तेज करने के लिए प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के 21 सीनियर आईएएस अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही ये आईएएस अफसर सोमवार से अपने-अपने जिलों का दौरा करेंगे।

इन आईएएस अफसरों को मिली जिलों की जिम्मेदारी

* प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को नैनीताल।
* प्रमुख सचिव एल फनेई को टिहरी।
* सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम को पौड़ी।
* सचिव शैलेश बगौली को पिथौरागढ़।
* सचिव नितेश कुमार झा को चंपावत।
* सचिव अरविंद सिंह हयांकी को उत्तरकाशी।
* सचिव सचिन कुर्वे को चमोली।
* सचिव दिलीप जावलकर को बागेश्वर।
* सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को रुद्रप्रयाग।
* सचिव रविनाथ रमन को अल्मोड़ा।
* डॉ पंकज पांडे को हरिद्वार।
* सचिव डॉ रंजीत सिन्हा को उधमसिंह नगर।
* सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी को नैनीताल।
* सचिव हरीश चंद्र को सेमवाल टिहरी।
* टिहरी सचिव चंद्रेश यादव को पौड़ी।
* सचिव ब्रजेश कुमार संत को पिथौरागढ़।
* सचिव विजय कुमार यादव को चंपावत।
* सचिव डॉ राजेश कुमार को उत्तरकाशी।
* सचिव दीपेंद्र चौधरी को चमोली।
* सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे को बागेश्वर।
* सचिव विनोद कुमार सुमन को रुद्रप्रयाग।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड