ब्रेकिंग: जिलाधिकारी नैनीताल ओवर लोडिंग पर सख्त, 169 वाहनों के चालान,12 यात्री वाहन सीज

ब्रेकिंग: जिलाधिकारी नैनीताल ओवर लोडिंग पर सख्त, 169 वाहनों के चालान,12 यात्री वाहन सीज

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने और यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की प्रवृत्ति पर रोक लगाये जाने के उद्देश्य से हल्द्वानी सम्भाग के सभी प्रवर्तन दलों को सभी प्रकार के यात्री वाहनो (बस/टैक्सी/मैक्सी/अन्य) में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

जिसके क्रम में सम्भाग स्तर पर कुल 26 बसें, 13 टैक्सी, 35 मैक्सी, 28 प्राईवेट वाहन एवं 68 अन्य सहित कुल 169 वाहनों के चालान विभिन्न अभियोगों में किये गये। अभियान के दौरान 12 यात्री वाहनों को सीज किया गया। ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही करते हुये 62 वाहनों का ओवरलोड के अभियोग में चालान किया गया।

इसके अतिरिक्त 25 बिना परमिट, 23 बिना फिटनेस 48 बिना डीएल एवं 45 बिना कर 23 बिना बीमा, 15 बिना पीयूसीसी, 17 सीट बैल्ट, 6 प्रैशर हॉर्न, 2 मोबाईल का प्रयोग अभियोग में चालान किये गये एक वाहन के परमिट एवं 40 वाहन चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई, इसके अतिरिक्त 102 अन्य अभियोगों में वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। इस दोरान डग्गामार बसों पर भी कार्यवाही करते हुये सीज की कार्यवाही की गई।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड