शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जनपद पौड़ी के इस शिक्षक को किया निलंबित, इनका रोका वेतन…

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जनपद पौड़ी के इस शिक्षक को किया निलंबित, इनका रोका वेतन…

पौड़ी। शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बगड विकासखण्ड पोखडा में शिक्षक को निलंबित किया है। साथ ही बीईओ का वेतन रोकने के आदेश दिए है। ये कार्रवाई जनहित में किये गये कार्य की अनदेखी, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही को देखते हुए की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने ग्राम बगड विकासखण्ड पोखडा में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को सुना और शिकायतों का निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मी चौहान प्र० प्र०अ० रा०प्रा०वि० मयालगांव विकास खण्ड पोखडा पर लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही जांच पूरी होने तक उन्हें कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) पोखडा में संबद्ध किया गया है।
वहीं कार्यक्रम की पूर्व सूचना होने के बावजूद भी चौपाल में न पहुंचने पर प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा विवेक रावत के वेतन रोकने के आदेश दिए गए। उन पर शासकीय कार्य में बाधा, जनहित में किये गये कार्य की अनदेखी, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर ये कार्रवाई की गई है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड