सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल भवन का किया उद्घाटन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल भवन का किया उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीपी उत्तराखंड आईजी गढ़वाल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। सरदार पटेल भवन में आईजी गढ़वाल कार्यालय डायल 112 सेंटर ट्रैफिक डायरेक्टरेट बनाई गई हैं।
जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को अब एक ही छत के नीचे से मॉनिटर किया जा सकेगा। वही डीजीपी उत्तराखंड भी सप्ताह में 1 दिन सरदार पटेल भवन में बनाए गए ऑफिस में उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल भवन के निर्माण करने से स्मार्ट पुलिस की प्रदेश को बेहतर सुविधा मिलेगी और प्रदेश की पुलिससींग के लिए यह भवन मील का पत्थर साबित होगा।

वही डीजीपी उत्तराखंड ने कहा कि प्रदेश का यह पहला ऐसा भवन है जिसमें रेंज ऑफिस ट्रैफिक निदेशालय डायल 112 आपात्कालीन जैसी सेवाओं के लिए सेंटर और डीजीपी कार्यालय भी बनाए गए हैं, जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण करके इसे उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड