हरिद्वार। सरकारी कार्यों में अनियमितता मिलने के आरोप में शासन द्वारा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को निलबिंत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सचिव सिंचाई हरिचंद्र सेमवाल ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश तिवारी को निलंबित कर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया है। अधीक्षण अभियंता राकेश तिवारी पर कई योजनाओं में अनियमितता के आरोप लगे थे।
निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया कि हरिद्वार लक्सर प्रखंड के ग्राम टीकमपुरम कुम्हारी जल निकासी योजना, सोलानी नदी के बायें तटबंध निर्माण योजना में अनियमितता के आरोप थे। राजकीय सेक्टर से जगजीतपुर सीवरेज प्लांट में ट्रीटमेंट के बाद निकलने वाले पानी का पुन: उपयोग मुख्य अभियंता कार्यालय से जुड़ा हुआ है। कई योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप हैं। नाबार्ड के बजट में सिंचाई नहर के निर्माण की योजना में भी अनियमितता बरती गई. इन आरोपों पर एसई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी है।