श्रीनगर मेडिकल काॅलेज के गर्ल्स हाॅस्टल में पानी के लाले

श्रीनगर मेडिकल काॅलेज के गर्ल्स हाॅस्टल में पानी के लाले

दून विनर/देहरादून। वीर चन्द्र सिंह गढवाली गवरमेंट मेडिकल काॅलेज श्रीनगर गढवाल में हाॅस्टल के नए छात्रों को श्रीनगर के आर्द्रता युक्त गर्म मौसम में समायोजित होने में खासी दिक्कतें आ रही हैं।

वहीं ऊंचे तापमान के बीच पानी की किल्लत ने उनकी
परेशानी को और बढाया है। खासकर  गर्ल्स  हाॅस्टल में पानी की लगातार किल्लत बनी हुई है। नौबत यहां तक आ गई है कि पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर का प्रयोग हो रहा है और उसके सामने पानी के लिए अपने बर्तनों को लिए छात्राएं लाइन में लगी हैं।

स्थानीय विधायक डाॅ. धन सिंह रावत राज्य सरकार में
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं। वे जब भी श्रीनगर आते हैं मेडिकल काॅलेज जरूर जाते हैं परन्तु उन्हें भी कभी छात्रों की परेशानियों का भान नहीं होता।

कैबिनेट मंत्री बार-बार मेडिकल काॅलेज को उच्च सुविधा सम्पन्न बनाने के दावे करते हैं किन्तु हाॅस्टल की छात्राओं को पेयजल जैसी अनिवार्य जरूरत की भी आपूर्ति नहीं होती। हकीकत ये है कि कुछ दूरी पर ही अलकनंदा नदी बह रही है और पानी के लिए हाय-हाय मची है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड