पिथौरागढ़। भारतीय सेना पर उत्कृष्ट रेजिमेंट 19 कुमाऊं रेजिमेंट का 45 वां स्थापना दिवस आज जनपद पर भी 19 कुमाऊं रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
सामाजिक दायित्व की भावनाओं को लेकर इस समारोह पर आज सर्वप्रथम कार्ड संस्था के अनाथ बच्चों के लिए मिष्ठान तथा पठन-पाठन की सामग्री उन्हें भेंट की गई तथा उनके भविष्य को लेकर शुभकामनाय प्रेषित की गई। तत्पश्चात सर्वप्रथम 19 कुमाऊं रेजीमेंट के शहीद जवानों को नमन कर रीथ चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीदों की स्मृति पर पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को निर्वाह के लिए प्रण लिया गया। तत्पश्चात सभी पूर्व सैनिकों के द्वारा 19 कुमाऊँ रेजीमेंट की गौरव गाथा का बखान करते हुए अपनी स्मृतियों को ताजा किया गया। आज भी यूनिट की गौरव गाथा का बखान करते पूर्व सैनिक नहीं थकते दिखे, यूनिट के 44 वर्ष के समय काल पर यूनिट को 5 यूनिट प्रशंसा पत्रों के साथ विदेश सेवा का भी सम्मान प्राप्त है, जो यूनिट की गौरव गाथा का बखान स्वयं कर देते हैं।
आज इस कार्यक्रम पर कैप्टन रामी चंद, कैप्टन रामदत्त “सेना मेडल” सु में दान सिंह, सु में प्रह्लाद सिंह, कै खड़क सिंह, कै नवीन गिरी, पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह,प्रदीप रावत,अनिल थवाल,गोपाल बोरा,अरविंद सिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम पर अतिथि के तौर पर होटल श्रेष्ठ के राम सिंह जी रहे।
कार्यक्रम का संचालन मयूख भट्ट द्वारा किया गया।