राज्य आंदोलनकारी करेंगे सीएम आवास का घेराव, कई संगठनों और राजनैतिक दलों ने दिया समर्थन

राज्य आंदोलनकारी करेंगे सीएम आवास का घेराव, कई संगठनों और राजनैतिक दलों ने दिया समर्थन

देहरादून। शहीद स्मारक कचहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद एवं संयुक्त राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आयोजित बैठक में कई सामाजिक संगठन व राजनीतिक दल शामिल हुये और 10 जुलाई को सीएम आवास घेराव का समर्थन किया। बैठक संबोधित करते हुये उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाई, प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल एवं जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार द्वारा मांगों को लेकर जिसमें 10% क्षैतिज आरक्षण, मूल निवास चिन्हकरण, पेंशन पट्टा ल धारा 371 को लेकर उपस्थित संगठनों व राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चर्चा की गई। जिसमें सभी संगठनों की सहमति द्वारा सीएम आवास घेराव का निर्णय लिया गया। जिसमें
उत्तराखंड़ महिला मंच की संयोजक निर्मला बिष्ट नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, कांग्रेस से सुरेंद्र अग्रवाल, उत्तराखंड क्रांति दल से विजेंद्र रावत, जनवादी महिला संगठन से इंदू नौडियाल, एसएफआई से लेखराज व अनंत आकाश व संयुक्त मंच से कांति कुकरेती अंबुज शर्मा व आंदोलनकारी व राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के बालेश बवानिया, जगमोहन रावत, सदीप पटवाल, सुशीला भट्ट, राजेश पांथरी, जगमोहन रावत, नरेंद्र नेगी, जित्ती चौहान, रामपाल, सुशील विरमानी, सुखबीर चौहान और लाखन चीलवाल हल्द्वानी से बैठक में शामिल हुए। सभी की सहमति से दस जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के घेराव हेतु समर्थन देने के लिये पूरे प्रदेश वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी करने की अपील की गयी, बैठक वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार आंदोलनकारियों की यह मांगे नहीं मानती तो आंदोलनकारी व सामाजिक संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड