देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अचानक रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के रजिस्ट्रार कार्यालय में अचानक पहुंचने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। राजधानी देहरादून स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में हुई गड़बड़ियों एवं रजिस्ट्रियों में की जाने वाली छेड़छाड़ का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आज कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी को फर्जीवाड़ा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वाले किसी भी तरह से बक्से नहीं जाएंगे। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी