वन विभाग द्वारा डुंगरी सिविल मे हरेला उत्सव मनाया गया , विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का किया रोपण

वन विभाग द्वारा डुंगरी सिविल मे हरेला उत्सव मनाया गया , विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का किया रोपण

उत्तरकाशी। हरेला पर्व के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया गया। वही इस क्रम में आज रविवार को डुंगरी सिविल मे हरेला उत्सव मनाया गया। हरेला पौधारोपण केदारनाथ वन प्रभाग द्वारा चलाया गया।

हरेला उत्सव मे प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर, प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर, वनक्षेत्रधिकारी गोपेश्वर रेंज व गोपेश्वर रेंज का पूरा स्टाफ, डीएलएम चमोली, नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर, सुनील नाथन बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्वप्रधान बिजरकोट, सरपंच डुंगरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष छिनका, महिला मंगल दल अध्यक्ष डुंगरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष बिजरकोट, सरपंच बिजरकोट, श्री धन सिंह गरिया अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज मैथाना, श्रीमती रेखा अध्यापिका राजकीय इंटर कॉलेज कुंजोमैकॉट, राजस्व निरीक्षक छिनका, राजकीय इंटर कालेज कुंजो मैकॉट के बच्चे, वह डुंगरी, बिजरकोट, छिनका के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर बच्चों और महिलाओ ने गीत के माध्यम से वनों के संरक्षण का संकल्प लिया। वह उसके बाद सभी ने विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड