लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में एसएसपी नैनीताल ने पुलिस परिवार के साथ किया वृक्षारोपण

लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में एसएसपी नैनीताल ने पुलिस परिवार के साथ किया वृक्षारोपण

* पर्यावरण संरक्षण के लिए नैनीताल पुलिस के सभी थानों व इकाइयों में लगाए गए पेड़ पौधे

राजकुमार केसरवानी/नैनीताल। आज पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल व हेमा बिष्ट भट्ट जिलाध्यक्ष्या उपवा नैनीताल द्वारा ‘पर्यावरण संरक्षण’ के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए जनपद के हल्द्वानी फायर स्टेशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी अधिनस्थों को  सुरक्षा व कानून व्यवस्था के साथ लोकहित में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाने तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के प्रयास करने को कहा गया। जलवायु परिवर्तन के चलते विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक घटनाओं के कारण जल संपदा तथा वनस्पति को हो रही क्षति की रोकथाम के लिए समाज में पर्यावरण संरक्षण के नए आयाम विकसित करने के साथ जन जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण प्रयासों की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

इस उपलक्ष्य में  नैनीताल पुलिस द्वारा आम, अमरूद, गुलमोहर, बुरांश, पांगर, जामुन, आंवला तथा पहाड़ी स्थानीय प्रजातियों के लगभग 800 पौधे लगाए गए हैं। वृक्षरोपण कार्यक्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी, गौरव किरार मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपी नगर, जी0आर0 आगरी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके अलावा बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, संजय गब्यार्ल क्षेत्राधिकारी नैनीताल, उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, धर्मवीर सोलंकी प्रभारी प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, रोहताश सागर थानाध्यक्ष मल्लीताल, नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी, भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया, विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल, भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू द्वारा अपने-अपने सर्किलों एवं थाना परिसरों एवं चौकी, इकाई व कार्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड