मौसम विभाग ने जारी किया आज 6 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

मौसम विभाग ने जारी किया आज 6 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

देहरादून। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का क्रम जारी है, मौसम विभाग द्वारा आज मंगलवार को प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सात जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

18 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 19, 20 और 21 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वही चमोली पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण छिनका के पास सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जबकि चमोली थाना क्षेत्रान्तर्गत नन्दप्रयाग व पीपलकोटी के पास भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग, बाजपुर, छिनका, पीपलकोटी, खचडूनाला में मलबा आने के कारण अवरूद्ध है। रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश के कारण गुप्तकाशी व फाटा के बीच ब्यूग गाड़ के पास और फाटा से आगे तरसाली के पास मार्ग यातायात हेतु बाधित चल रहा है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड