पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार देर रात बादल फट गया। जिससे गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दब गया है। साथ ही कई जगह पर सड़क भी ध्वस्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात बादल फटने के कारण नाग पर्वत से निकलने वाले नचेती नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिसके चलते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया। सड़क ध्वस्त होने से कालापानी से लिपुलेख तक वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है। जिस स्थान पर पुल मलबे में दबा है वह कालापानी मंदिर से नीचे एक किलोमीटर दूर गुंजी की ओर है।
घटना की सूचना मिलने पर बीआरओ की 65 आरसीसी यूनिट के अधिकारी, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी भी मौके में पहुंचे हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है।