देहरादून। शासन ने आज दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। अक्षय कुमार कोण्डे को पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कमान सौंपी है तो वही सर्वेश पवार को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ अपराध देहरादून से पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।