पूर्व सैनिकों के लिए धूप अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय कोर्स की आज से हुई शुरुआत

पूर्व सैनिकों के लिए धूप अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय कोर्स की आज से हुई शुरुआत

पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन की पहल पर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए धूप अगरबत्ती निर्माण का रोजगार परख कोर्स को जनपद पर आज से आरंभ किया गया। मां भगवती सदन, बिण आयोजित इस कोर्स के लिए पूर्व सैनिकों पर खासा उत्साह रहा।

30 पूर्व सैनिकों द्वारा इसका प्रशिक्षण लिया जा रहा है। पूर्व सैनिकों के लिए जनपद पर पहली बार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे पहाड़ पर रोजगार के लिए एक नई राह प्रशस्त होगी। यह पांच दिवसीय कोर्स होगा जिसके लिए पूर्व सैनिक उत्साहित हैं पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार की यह पहल जहां पहली बार आयोजित हो रही हैं जो जनपद के रोजगार पर एक नई दिशा भी प्रदान करेंगे ।
पूर्व सैनिक संगठन के सचिव रमेश सिंह महर साहब द्वारा विभाग से आए प्रशिक्षकों और पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए जनपद पर एक नए युग की शुरुआत कहा गया। वही संगठन अध्यक्ष मेजर ललित सिंह सामंत साहब द्वारा इस कोर्स को बड़े स्तर पर पूर्व सैनिकों के माध्यम से ले जाने की बात कही गई।
सभी पूर्व सैनिकों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का आभार व्यक्त करते हुए विभाग के माध्यम से आए हुए प्रशिक्षक ओपी उपाध्याय तथा गौरव जोहरी का स्वागत करते हुए इस कोर्स की विधिवत शुरुआत की गई।
आज इस कोर्स पर दयाल सिंह, लक्ष्मण सिंह दैओपा, विक्रम सिह पोखरिया, मनोहर सिह, राजेन्द्र सिह बोहरा, रघुबर सिह, शेर सिह शाही, बलवंत सिंह, किशन सिह मेहता सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड