जनपद उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज के नये भवन में अचानक बेहोश होने लगी छात्राएं

जनपद उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज के नये भवन में अचानक बेहोश होने लगी छात्राएं

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के इंटर कॉलेज के नए भवन में बैठते ही छात्रायें बेहोश होने लगी, दूसरे दिन बुधवार को भी घटना जारी रही जिसमें 10 छात्राएं बेहोश होने लगी।
उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक के ग्राम कमद में राजकीय इंटर कॉलेज के नए भवन में लगभग 39 छात्राएं इस घटना की चपेट में आने से उनके अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप मान रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षक इसे मास हिस्टीरिया बता रहे हैं। इससे पहले जब 10 छात्राएं प्रभावित हुई तो उन्हें बाहर लाया गया बाहर लाते ही वह चीखने चिल्लाने लगी। वहीं सभी बीमार छात्राओं को अभिभावक देव पश्वा के पास ले गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर समाधान की मांग की है। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया।
इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां चंपावत जिला मुख्यालय से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड