रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र में बाघ की मौत, महकमे में हड़कंप

रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र में बाघ की मौत, महकमे में हड़कंप

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र में एक टाइगर की मौत हो गई है। शनिवार की सुबह सावल्दे श्रोत में इसी टाइगर का शव बरामद हुआ है। टाइगर के शरीर में ज़ख्म के निशान पाए गए है।

टाइगर की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि आपसी संघर्ष में इस टाइगर की मौत हुई होगी। बहरहाल इस टाइगर की मौत की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद टाइगर की मौत की वजह स्पष्ट रूप से सामने आ पायेगी।

बता दें कि बाघों की निरंतर घटती संख्या पर नियंत्रण पाने, बाघों की प्रजाति की सुरक्षा एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए  प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस दिन बाघ की मौत होने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड