जंगली मशरूम खाने से आठ मजदूरों की ताबियत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा है इलाज…

जंगली मशरूम खाने से आठ मजदूरों की ताबियत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा है इलाज…

देहरादून। जंगली मशरूम खाने से 8 मजदूरों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद इन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इन सब का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत सिलोड गांव में देर रात कुछ मजदूरों ने जंगली मशरूम खा लिया था। इसके खाने के बाद सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। और सभी मजदूर बेसुध हो गए। जैसे ही इसकी सूचना आस-पड़ोस को मिली तो उन्होंने इस स्थिति को देखकर इसकी सूचना गांव के ही पूर्व प्रधान को दी।
सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान ने तत्काल कांडीखाल स्थित निजी क्लिनिक से डॉक्टर को बुलाकर मजदूरों का उपचार शुरू करवाया। लेकिन फिर से उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गए, और उनकी ताबियत ज्यादा ही बिगड़ गई। जिसके बाद पूर्व प्रधान ने एबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ये सारे मजदूर देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गांव में बगवान हिंडोलाखाल पंपिंग योजना में काम कर रहे थे। और देर रात उन लोगों ने मशरूम की सब्जी बनाकर खा ली। जिसकी बाद उनकी ताबियत ज्यादा खराब हो गई।
इसमें सुषमा व उसका पति केशव बहादुर, प्रेम बहादुर, शिव बहादुर, अवतारी, भीम बहादुर, घनश्याम, दीपक कुमार आदि शामिल हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड