विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने कोटद्वार में हुए भारी बारिश के नुकसान को लेकर अधिकारियों से ली जानकारी

विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने कोटद्वार में हुए भारी बारिश के नुकसान को लेकर अधिकारियों से ली जानकारी

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपनी विधानसभा कोटद्वार में कई दिन से हो रही भारी बारिश से नुकसान का अपने निजी स्टाफ और प्रशासन से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश से कोटद्वार की स्थिति पर लगातार नजर बनाने और सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि वे अधिकारियों के संपर्क में है और पल-पल की खबर ले रही है और अपने विधानसभा क्षेत्र के वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या से ना जूझने और समस्या के समाधान के लिए तत्परता से कार्य करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के नुकसान से कई घरों और सड़कों में मलबा आया है जिसके निवारण हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मलबा साफ करने के निर्देश दिए हैं। कोटद्वार में लोगों के घरों और सड़कों से मलबा निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कौड़ियां में एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और राहत कार्यों में जुट गई है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्यों कर रही है। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कोटद्वार वासियों को आश्वस्त किया की वे कोटद्वार वासियों के लिए तत्परता से कार्य कर रही हैं और जल्द ही वें इस आपदा से बाहर निकलेंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड