बड़ी खबर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी..

बड़ी खबर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी..

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह को पार्टी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए सीनियर आब्जर्वर की बड़ी जिम्मेदारी दी है, उनके साथ ही आब्जर्वर की जिम्मेदारी मीनाक्षी नटराजन को मिली है।

बता दें कि प्रीतम सिंह लगातार 6 बार के विधायक हैं, और नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य का सीनियर आब्जर्वर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी दुबारा भारी मतों से जीत कर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी प्रीतम सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त होने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदेश कांग्रेस निवर्तमान मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भी प्रीतम सिंह की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड