थराली। नारायणबगड़ से थराली को आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के दो स्पानो के खंभे हरमनी के पास कालजाबर में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बुधवार को पूरे दिन 12 घंटों से अधिक समय तक थराली एवं देवाल विकासखंडों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी रही। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार अचानक कालजाबर में हुए भारी भूस्खलन की जद में आकर नारायणबगड़ से थराली को आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के दो स्पान बुधवार की तड़के करीब 7.30 बजे धराशाई हो गए थे,जिसे देखकर माना जा रहा था कि बुधवार को बिजली सप्लाई शुरू हो पाना संभव नही हो पाएगा। किंतु ऊर्जा निगम के अधिकारी एवं कर्मियों को जैसे ही बड़ी बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली वें पूरे लावोलसकर के साथ कालजाबर में पहुंच गए और कड़ी मेहनत के साथ लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। सांय करीब 8 बजें तक लाइन को दुरूस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि कालजाबर में हुए लैंड स्लाइड के कारण 33 केवी बिजली लाइन के पोलो के साथ ही एक दर्जन से अधिक पेड़ पौधों भी धराशाई हो गए थे।पोलो के धराशाई होने के बाद आनन-फानन में नए पोलो एवं अन्य सामग्रियां की व्यवस्था कर आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं।