शिक्षकों के लेट स्कूल पहुंचने का मामला: खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को दिए ये निर्देश

देहरादून। प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर कई अभिभावकों की शिकायत रहती है, कि उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए जो शिक्षक स्कूलों में आते हैं, वह इतना लंबा सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं, कि वह कई बार तो शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं और पूरे क्षमता के साथ अध्यापन नहीं करा पाते है। क्योंकि शिक्षक लंबा सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं, इसी का मामला जब जौनपुर विकास खंड के टिहरी गढ़वाल में उठा तो जौनपुर टिहरी गढ़वाल के खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल से 8 किलोमीटर के अंतर्गत आवास करने का आदेश जारी करने के साथ ही इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड