देहरादून। शासन ने एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है। देहरादून में तैनात एडीएम (प्रशासन) शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद देहरादून से संबद्ध कर दिया है।
शनिवार के दिन हुए ये आदेश चर्चाओं में है, सूत्रों की माने तो उनके कामकाज से शासन संतुष्ट नही था।