देहरादून। प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य में 9 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर कई दौर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के अधिकांश जनपदों में गरज चमक के साथ तेज बारिश, बिजली गिरने, भूस्खलन और जलभराव के दृष्टिगत एतिहाद बरतने की हिदायत दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 6 अगस्त रविवार को प्रदेशभर में मूसलाधार बारिश की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगरजिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन-चार दिन राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। प्रदेश भर में 6 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर के भी आसार हैं।
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य के लिए 9 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की गई है, इसके अनुसार 9 अगस्त तक राज्य को बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। वहीं 9 अगस्त तक विभिन्न दिनों को जोड़कर कुल 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है।