दुखद: भारी बारिश से मकान गिरा, दो मासूमों की गयी जान, एक घायल

दुखद: भारी बारिश से मकान गिरा, दो मासूमों की गयी जान, एक घायल

विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा आपदा प्रभावित परिवार से मिलकर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस दुर्घटना में मृतक स्नेहा पुत्री प्रवीण दास (12) एवं रणवीर पुत्र प्रवीण दास (10), निवासी ग्राम मरोड़ा तथा घायल प्रेमदास पुत्र मातु दास (55), निवासी ग्राम मरोड़ा शामिल हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल अनुग्रह धनराशि रुपये 8 लाख, ग्रह अनुदान 1.30 लाख व अहेतुक धनराशि 5 हजार की राहत दी गयी। इसके अतिरिक्त 04 राहत सामग्री/खाद्यान्न किट दी गयी।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को ग्राम मरोड़ा के समीप से गुजर रहे चिफल्टा गदेरे में सुरक्षा के दृष्टिगत चैनेलाइजेशन करने, विद्युत विभाग को संवेदनशील विद्युत पोलों को शिफ्ट करने, लोनिवि थत्यूड़ को कद्दूखाल-कुमाल्डा राज्य मार्ग पर बरसात से बंद हुए समस्त कलवर्ट, स्कबर को खुलवाने व इनमें पानी निकासी हेतु उचित गहराई से बनाने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही लोनिवि थत्यूड़ को मरोड़ा में चिफल्टा गदेरे पर तथा हटवाल गांव में सोंग नदी पर पुलिया निर्माण हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। एसडीएम धनोल्टी को उनियाल गांव के बाडियों तोक एवं मरोड़ा सैण नामे तोक का स्थलीय निरीक्षण कर संवेदनशील भवनों के परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत रा.इं.का. मरोड़ा में अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने आपदा पीड़ित परिवार के घर के लिए भूमि चयन कर अटल आवास योजना में प्रस्तावित करने तथा अधिकारियों को मौके पर रहकर सभी व्यवस्थाएं दूरस्त करने के निर्देश दिये।
सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अटल आवास योजना के अंतर्गत घर, मनरेगा से 2 व्यक्ति को सौ-सौ दिन का रोजगार, मनरेगा से पशुबाड़ा, राज्य सरकार/रेडक्रॉस से सहायता किट (भोजन कपडे इत्यादि), फर्स्ट ऐड किट, बकरीपालन/मुर्गीपालन के लिए राजसहायता, दस्तावेज निर्माण किया जा रहा है। प्रभावित गाँव में बिजली, पानी, राशन, सड़क सुचारु है।

इस अवसर पर एडीएम के.के. मिश्र, एसडीएम धनोल्टी आशीष घिल्डियाल, प्रधान नीलम, उपाध्यक्ष ओबीसी संजय नेगी, ईई लोनिवि थत्यूड़ लोकेश, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, पशु, कृषि विभाग के अधिकारी, बीडीओ, तहसीलदार, पुलिस, एसडीआरएफ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *