इस स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम से पहले हर शहीद के घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ मनाएगा पूर्व सैनिक संगठन

इस स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम से पहले हर शहीद के घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ मनाएगा पूर्व सैनिक संगठन

पिथौरागढ़। आज उपाध्यक्ष मयूख भट्ट की अध्यक्षता पर पूर्व सैनिक संगठन कार्यकारिणी बैठक पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को बेहद भव्य तरीके से आयोजित करने हेतु रणनीति तैयार की गई। इस पर निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आगामी 13 अगस्त को हर शहीद के घर झंडा कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। जिस पर पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शहीदों के घर जाकर, उनके घर पर तिरंगे को लगाते हुए अमर शहीद के बलिदान को नमन किया जाएगा।

ऐसे कार्यक्रम से यहां देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को एक श्रद्धांजलि होगी वही शहीद के परिवारों को एक भरोसा भी दिलाया जाएगा कि ऐसे महान शहीद के परिवार के साथ संगठन हर सुख-दुख पर खड़ा रहेगा। साथ ही साथ 15 अगस्त को संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर सभी शहीद परिवारों को आमंत्रित भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए संगठन द्वारा सभी जनपद के सभी क्षेत्रों के क्षेत्र अध्यक्ष प्रथा अन्य सदस्यों से संपर्क साधते हुए शहीदों के परिवारों की जानकारी जुटाई जा रही है। संगठन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक शहीदों के घरों पर पिछले वर्ष की तरह ही झंडे को लगाया जाय।
इसके साथ ही 15 अगस्त के कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु सभी रणनीतियां तथा कार्य क्षेत्र भी सदस्यों को बांटे गए। इस बार जनपद के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, खेलों पर प्रतिभावान खिलाड़ियों तथा जनप्रतिनिधियों आदि को भी इस आयोजित कार्यक्रम पर आमंत्रित किया जाएगा।
इस बैठक पर लक्ष्मण सिंह, प्रह्लाद सिंह, दयाल सिंह, शेर सिंह, विनोद सिंह, उमेश फुलेरा,देवकीनंदन, नारायण सोराडी, चंदन धामी, नवीन गिरी विक्रम सिंह सेना मेडल,गिरधर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड