नैनीताल। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष में आज एक दिवसीय कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन कुमाॅऊ मण्डल विकास निगम भीमताल के टूरिस्ट गैस्ट हाउस सभागार में किया गया। कार्यशाला/गोष्ठी में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं आरईएपी परियोजना के जनपद स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं न्याय पंचायत स्तरीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषकों /फार्मर्स उत्पादक समूह के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
कार्यषाला में डा0 विकेश कुमार सिंह यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, नैनीताल, श्रीमती संतोषी, कृषि रक्षा अधिकारी, नैनीताल, धीरज सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, हल्द्वानी, डा0 कंचन नैनवाल, प्रोफेसर, कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट, सुरेश चन्द्र लोहनी, अपर जिला सहकारी अधिकारी, पन्ना लाल, अपर जिला सहकारी अधिकारी, नैनीताल, महेन्द्र सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी, डा0 सुरेश मठपाल आरईएपी जिला परियोजना प्रबंधक, नैनीताल उपस्थित थे।
मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल ने इस अवसर पर अवगत कराया गया कि जनपद में 1327 हेक्टर क्षेत्र में मडुवा, 176 हैक्टर में झंगोरा, 30 हेक्टर क्षेत्र में रामदाना का उत्पादन होता है जिसमें मडुवा की उत्पादकता 16.65 कुन्तल/प्रति है0 उत्पादन 2210 मै0 टन, झंगोरा की उत्पादकता 14.49 कु0/प्रति हैक्टर, उत्पादन 255 मै0टन एवं इसी प्रकार रामदाना की उत्पादकता 11.48 कुन्तल/प्रति हैक्टर, उत्पादन 34 मै0टन गत वर्षों में रहा है। इस वर्ष मानसून ठीक है इस लिए उत्पादन भी अच्छा होने की संभावना है।
इस वर्ष में सांवा की प्रजाति पीआरजे-1 का बीज 2.00 कु0 तथा मडुवा वी0एल0-379 प्रजाति का 30.00 कुन्तल बीज मिनीकिट , वी0एल0-379 का 10.00 कुन्तल बीज, वी0एल0-352 का 23.60 कुन्तल बीज, वी0एल0-376 का 11.40 कुन्तल बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को वितरित किया गया है जब कि रामदाना वी0एल0-44 का 0.92 कुन्तल बीज कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया गया है। गत वर्ष 466 कुन्तल मडुवा क्रय किया गया था जब कि वर्ष 2023-24 में 1200 मै0टन का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत 38.46 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से कृषकों से मडुवा क्रय किया जायेगा। इस कार्य में सहयोग करने वाली संस्था कृषक समूह, एलसी या सीएलएफ को प्रोत्साहन के रूप में 1.50 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। मडुवा क्रय पैक्स समितियों के माध्यम से किया जायेगा जिसमें विकासखण्ड बेतालघाट के अंतर्गत एमपीएसीएस सिमलखाॅ, बर्धो, ऊॅचाकोट, हल्सों, धारकोट, रौलियागांव, चापड़ हल्दियानी तथा ओखलकांडा के अंतर्गत एमपीएसीएस जोसियाड़ा तथा अमजड़ में क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मिलेटस को प्रोत्साहन/प्रचार-प्रसार करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन माह अगस्त 2023 में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के मध्य मिलेट फसलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, मैराथन रैली , प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जायेगा तथा मिलेट्स फसलों के मूल्य संवर्द्धन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट में प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक/विषेशज्ञ डा0 कंचन नैनवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में मानसून ठीक है जिस कारण मडुवा की फसल अच्छी हो रही होगी। जिन खेतों में मडुवा का जमाव घना हो रहा हो उसकी निराई-गुड़ाई कर घने पौधों को दूसरे स्थान पर रोपड़ कर दिया जाय ताकि उत्पादन में अच्छी बृद्धि हो सके।
इस वर्ष में सांवा की प्रजाति पीआरजे-1 का बीज 2.00 कु0 तथा मडुवा वी0एल0-379 प्रजाति का 30.00 कुन्तल बीज मिनीकिट , वी0एल0-379 का 10.00 कुन्तल बीज, वी0एल0-352 का 23.60 कुन्तल बीज, वी0एल0-376 का 11.40 कुन्तल बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को वितरित किया गया है जब कि रामदाना वी0एल0-44 का 0.92 कुन्तल बीज कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया गया है। गत वर्ष 466 कुन्तल मडुवा क्रय किया गया था जब कि वर्ष 2023-24 में 1200 मै0टन का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत 38.46 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से कृषकों से मडुवा क्रय किया जायेगा। इस कार्य में सहयोग करने वाली संस्था कृषक समूह, एलसी या सीएलएफ को प्रोत्साहन के रूप में 1.50 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। मडुवा क्रय पैक्स समितियों के माध्यम से किया जायेगा जिसमें विकासखण्ड बेतालघाट के अंतर्गत एमपीएसीएस सिमलखाॅ, बर्धो, ऊॅचाकोट, हल्सों, धारकोट, रौलियागांव, चापड़ हल्दियानी तथा ओखलकांडा के अंतर्गत एमपीएसीएस जोसियाड़ा तथा अमजड़ में क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मिलेटस को प्रोत्साहन/प्रचार-प्रसार करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन माह अगस्त 2023 में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के मध्य मिलेट फसलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, मैराथन रैली , प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जायेगा तथा मिलेट्स फसलों के मूल्य संवर्द्धन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट में प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक/विषेशज्ञ डा0 कंचन नैनवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में मानसून ठीक है जिस कारण मडुवा की फसल अच्छी हो रही होगी। जिन खेतों में मडुवा का जमाव घना हो रहा हो उसकी निराई-गुड़ाई कर घने पौधों को दूसरे स्थान पर रोपड़ कर दिया जाय ताकि उत्पादन में अच्छी बृद्धि हो सके।