ब्रेकिंग: प्रदेश में 15 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी…

ब्रेकिंग: प्रदेश में 15 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी…

देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह से तबाही की खबरें आ रही है। मार्ग अवरुद्ध है, नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अगले पांच दिन भारी बताएं है। इस दौरान कई जिलो में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। ऐसे में लोगों से 15 अगस्त तक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन से घरों में मलबा आ गया है। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं तड़के हल्की बौछारें भी दर्ज की गईं। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वालों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है।

वहीं हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गई है। वहीं उत्तरकाशी की बात करें तो यहां गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं, जल्द ही बारिश की संभावना है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड