कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त दीपक रावत से मिला, अतिक्रमण की जद में आ रहे सैकड़ो कारोबारियो को राहत देने हेतु ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त दीपक रावत से मिला, अतिक्रमण की जद में आ रहे सैकड़ो कारोबारियो को राहत देने हेतु ज्ञापन सौंपा

राजकुमार केसरवानी/हल्द्वानी।

नैनीताल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त कुमायूं मण्डल के माध्यम से मुख्यमंत्री को अतिक्रमण की जद में आ रहे जनपद के सैकड़ों कारोबारियों, मझले एवं छोटे-छोटे ढेले वालों को हटाने के अभियान से राहत देने हेतु ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से भेंटकर कहा कि वर्षों से यह लोग अपनी आजीविका सड़कों के किनारे चाय पानी बेचकर कर रहे हैं। इस अभियान से यह सभी बेरोजगार हो जाएंगे।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा सरकार को ऐसे प्रभावित हजारों कारोबारियों को राहत के लिए सरकार को अपनी ओर से पहल करनी चाहिए।  पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल ने कहा कि भीषण महंगाई एवं आपदा के वर्षों से अपने बच्चों के लिए दो जून की रोटी के लिए कारोबार करने वाले सैकड़ों लोग वह हैं जो कोरोना महामारी के बाद दिल्ली, मुंबई से वापस उत्तराखंड आकर अपने परिजनों को पालने के लिए मोटर मार्गों के किनारे बैठकर कारोबार कर रहे हैं। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि जनपद नैनीताल के गरमपानी,खैरना,भवाली,सलड़ी,भटलिया, बेतालघाट, रानीबाग, खुटानी, नथुवाखान यह सभी बाजारें विगत 50 वर्षो पुरानी हैं। अब इन वर्षों पुराने दुकानों पर लाल चिन्ह लगने से लोग चिंतित हैं।जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल सतीश नैनवाल ने कहा कि सरकार अति शीघ्र सरकार को हल निकालना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल मण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगडवाल, वरिष्ठ नेता जगमोहनचिलवाल, डा केदार पलड़िया, संदीप भसौड़ा, मनोज शर्मा, प्रताप बर्गली, कुंदन नयाल,भूपाल नयाल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल शामिल थे

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड